फर्जी वंशावली बना जमीन हड़पने का लगाआरोप, प्राथमिकी हुई दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
फर्जी वंशावली बनाकर जमीन हड़पने का मामला प्रकाश में आया है,जिसमें पुरुषोत्तमपुर थाने के माधुरी गांव में तीन पुत्रियां होने के बाद भी बिना संतान दिखाआरोपियों ने फर्जी वंशावली बनवाली।ननिहाल में जमीन हडपने का साजिश व पति को जान से मारने की धमकी देने में,जोकटिया के नजीबआलम की पत्नी, शबनम खातून ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है की माधुरी गांव में मेरा ननिहाल है,मेरे नाना मोहम्मदशाहिद को तीन पुत्री,बीबी हसुलबानी,जीवित, मोसालम खातून व फतगुल निशा(मृत्),तीनों बहनों को कोई भाई नहीं है।
ऐसे में नाना की संपत्ति की देखभाल हम लोग करतेआ रहे हैं। हम लोग 20अगस्त 23 को खाला हसुलवानी व खलेरेभाई,गयासुल के साथ ननिहाल पहुंचे।वहां शमशाद अहमद, मोहम्मद खर्शीद,शे ख फरियादआलम,मोहम्मद फिरदौस,मोहम्मदशेनाउल्लाह,
मोहम्मद बरकातअहमद ने हम लोगों को घर छोड़कर जाने को कहने लगे,नहीं जाने पर जान से मार देने की धमकी दी।