Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:29 AM
अपराध / Sep 19, 2023

निर्भय सुरक्षितअभियान में दो नाबालीग लड़की को किया गया मुक्त।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

निर्भय सुरक्षित अभियान के अंतर्गत दो नाबालिग लड़कियों को और किस तरह से मुक्त कराया गया है,यह मामला कुमारबा ओपी थाना क्षेत्र के लोहियरिया चौक और गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैसखवा चौक के पास का है।

पुलिस पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि निर्भय सुरक्षित अभियान के अंतर्गत एक टीम गठित कर, कुमार बाग आप थाना क्षेत्र के लोहिया चौक पर स्थित न्यू पायल म्यूजिकल ग्रुप से एक नाबालिग को रेस्क्यू किया गया तथा दूसरा गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैसाखी चौक से मंजूर आलम के आर्केस्ट्रा से एक नाबालिक नर्तकी को रेस्क्यू किया गया, यह अभियान यह अभियान नाबालिक लड़कियों के आर्केस्ट्रा में शोषण के विरोध में चलाए जा रहे निर्भया सुरक्षित अभियान के तहत तहत कार्रवाई की जा रही है ताकि नाबालिक लड़की को शारीरिक मानसिक आर्थिक शोषण से मुक्ति दिलाया जा सके। नाबालिक को मुक्त लड़कियों ने बताया कि आर्केस्ट्रा संचालक के द्वारा शारीरिक शोषण, नृत्य करने के एवज में जबरदस्ती से मोटी रकम देने की लालच देकर कई जगह डांस,नृत्य,शरीर का प्रदर्शन करने हेतु भेजा जाता था,उन लोगों ने आगे बताया कि आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति कमजोर रहने के कारण परिवार के लोग आर्केस्ट्रा संचालकों से बेच दिया करते हैं ताकि मोटी कमाई करके परिवार के लोगों को भेजा जा सके,चाहे इस काम में शारीरिक शोषण ही क्यों ना हो जाए,प्रायः आर्केस्ट्रा संचालक, व्यवस्थापक हम लोगों पर बुरी नजर रखते हैं,और गंदा काम करने के लिए प्रेरित करते हैं।

थाना अध्यक्ष मनोज को मारने संवाददाता को बताया कि ने पायल म्यूजिकल ग्रुप के आर्केस्ट्रा संचालक,दीपेंद्र कुमार उर्फ धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों नाबालिक लड़कियों का मेडिकल जांच कराकर उनको आश्रय गृह में भेज दिया जाएगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap