नलजल योजना के नल से जल महीनों से नहीं मिलने पर हुआ प्रदर्शन
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना,नल से जल,नल से महीनों से जल नहीं मिलने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया,जल नहीं मिलने की स्थिति में,उस क्षेत्र के सभी ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं।यह मामला बैरिया प्रखंड क्षेत्र के पखनाहा डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर 9 में बीते 6 महीना से ग्रामीणों को नल से जल नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण ऑन में प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं सरकार के महत्वाकांक्षी योजना लाखों रुपया खर्च करने के बावजूद भी धरातल पर फेल नजर आ रहा है सरकार के द्वारा शुद्ध पर जल की व्यवस्था जनता के स्वास्थ्य को देखते हुए की गई थी परंतु संबंधित विभाग के सुशीलता के कारण 6 महीने से नल का जल बंद है जिससे हम लोगों को शुद्ध पर जल नहीं मिल रहा है,दूषित पानी पीने पर विभिन्न प्रकार के बीमारियों से हम लोग ग्रसित हो रहे हैं। सरकार ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नल जल योजना को स्थापित करने तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नल से जल देने के लिए संकल्पित किया था, मगर स्थानीय जन प्रतिनिधि भी इसमें अपनी सहभागिता नहीं निभा रहे हैं। इस समस्या को लेकर कई बार पंचायत के मुखिया हरिलाल राम से इसके बारे में कहा गया, मगर 6 महीना बीतने के बाद भी कोई क्रिया प्रक्रिया नहीं हुआ।
पूरे क्षेत्र के ग्रामीण दूषित पेयजल पीने पर मजबूर हैं।
लाल जल योजना का पाइप कई जगह से फट गया है और पानी लीक कर रहा है,उसको बनाने वाला भी कोई नहीं है।
इस संबंध में कई जगह लिखित तो शिकायत की गई मगर कोई सुनने वाला नहीं है, कनीय अभियंता से संपर्क करने पर उन्होंने ने बताया कि जल्द ही बना दिया जाएगा।
इस धरना प्रदर्शन में ग्रामीण पिंटू कुमार, बलिराम कुशवाहा, बाबूनंद महतो,सनी कुमार, सूरज दास,शिवलाल कुशवाहा ललन पंडित, जाकिर हुसैन, जमील मियां,परमानंद कुशवाहा, इत्यादि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।