Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:05 AM

कृष्ण जन्म अष्टमी के जुलूस में शामिल होकर इरशाद अहमद कमर ने दिया मानवता का सन्देश।

अबू शहमा अंसारी

फतेहपुर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

कस्बा फतेहपुर हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल है। यहाँ सभी धर्मों के मानने वाले रहते हैं लेकिन बगैर किसी भेदभाव के सभी धर्मों के जलसे-जुलूसों में शिरकत करते हैं। मालूम हो कि हिन्दू भाइयों के पवित्र त्यौहार जन्म अष्टमी के अवसर पर निकलने वाले एतिहासिक जुलूस में नगर पंचायत अध्यक्ष इरशाद अहमद क़मर ने शिरकत करके मानवता का सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुसलमान एक दूसरे के भाई हैं। फतेहपुर का आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द पूरे उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध है। जुलूस की आयोजक कमेटी की जानिब से नगर पंचायत अध्यक्ष इरशाद अहमद कमर को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभासद सुधांशु, मो0 इक़बाल, राम अवतार, पूर्व सभासद खलीक अहमद पप्पू, अंकित जोशी, सौरभ जोशी, सफाई नायक आफ़ताब आलम, फ़ैज़ हमजा खान, मो0 आरिफ खान, पप्पू जोशी, अलीम शेख, सर्वेश कुमार जोशी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जुलूस सकुशल पुलिस प्रशासन की निगरानी में निकाला गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap