Tranding
Wed, 16 Apr 2025 03:56 PM
धार्मिक / Aug 28, 2023

31अगस्त को ही मनाया जाएगा रक्षाबंधन का महा त्योहार:-- आचार्य

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिला के मठ मंदिर प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद,राज मंदिरअधीक्षक के मंदिर स्थान पीयूनीबाग शिव मंदिर परिसर तमाम ज्योतिषआचार्यगणो की संगम की गई,जिसमें धर्मनगर अयोध्या से रक्षाबंधन महापर्व को लेकर श्रवण पूर्णिमा कब मनाया जाए,इस पर चर्चा की गई,धर्म नगरी अयोध्या से यह निर्णय सर्वोत्तम एवं सिद्धि प्राप्ति की योग है। 

धर्मनगरीअयोध्या की पावन भूमि,शास्त्रीय,प्रमाण, अनेकानेक विद्वान ज्योतिषाचार्यो व पूज्य संतो के अनुसार2023श्रावणपूर्णिमा को पवित्ररक्षाबंधन मनाने का सर्वोत्तम मुहूर्त इस बार 31 अगस्त,गुरुवार सूर्योदय से 1 घण्टा पहले से लेकर प्रातः 8 बजे तक है,एवम उसके बाद दिन भर उत्तम मुहूर्त है।रक्षा बंधन का त्योहार इस बार 31 अगस्त,गुरुवार को मनाई जाएगी,मगर विभिन्न धर्माचार्य केअनुसार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30अगस्त बुधवार रात्रि 8:58 से शुरू होकर 31 अगस्त गुरुवार को सुबह 7:51 तक ही राखी बांधने का कार्यक्रम किया जा सकता है। 30अगस्त बुधवार को सूर्य, बुध,गुरु,शुक्र और शनि पंच महायोग बना रहे हैं,इनमें बुध बुधदत्तय,वासरपति,गजकेसरीऔर शाशः योग में की गई खरीदारी और नई शुरुआत लम्बे समय तक तो लंबे समय तक फायदा देने वाली रहेगी। भात्रीवृद्ध योग बनने से भाइयों का सुख,समृद्धि,और सुरक्षा बढ़ेगी। सितारों का ऐसा दुर्लभ संजोग पिछले 700 सालों में नहीं बना।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
42

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap