Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:04 AM

जिला अवकाफ कमेटी की अकाश्मिक बैठक हुई संपन्न।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

जिलाअवकाफ कमेटी पश्चिम चंपारण के एक आवश्यक बैठक,सर्किट हाउस के सभागार में हुई,जिसकी अध्यक्षता, कमेटी केअध्यक्ष सैयदअब्दुल मजीद, सचिव, असलम खान हक्की,उप सचिव,सैयदशहाबुद्दीन अहमद, उपाध्यक्ष,फिरोज आलम, सदस्य, गुलरेजअख्तर, सदस्य, इम्तियाजअहमद, सदस्य, मुश्ताक अहमद की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिला से प्राप्त विभिन्न आवेदनों पर,विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया,तथा इसके निराकरण हेतु विचार विमर्श किया गया।साथ ही रामनगर के वकफ स्टेट नंबर 1943 के विभिन्न मुद्दों पर भी बहस और विचार विमर्श के बाद यह तय पाया कि रामनगर वक्फ स्टेट नंबर 1943 के ईदगाह मस्जिद,एवन अन्य के मुद्दों पर एक बार फिर बहुत जल्द ही बैठक की जाएगी,जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी।

Karunakar Ram Tripathi
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap