Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:52 AM

जनसरोकार के सवालों पर भाकपा माले ने किया मोहनपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

चुनाव पूर्व डबल इंजन सरकार की सौगात नही हक है:माले

रिपोर्ट:विनोद विरोधी

गया, बिहार

12 सूत्री मांगो को लेकर भाकपा माले एवं अखिल भारतीय खेत व अन्य ग्रामीण मजदूर सभा के तत्वाधान में सैकड़ो पार्टी कार्यकर्त्ता मोहनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष रोशपूर्ण प्रदर्शन कियाl प्रदर्शनकारियों के मांग पर अंचल अधिकारी ने अiश्वासन दिया कि जो मेरे स्तर की बात है उसे पुरा करूँगाl बाद में 13 सूत्री मांगो को दोनों अधिकारीयों सीओ-बीडीओ को सम्बोधित ज्ञापन सौपा जिसमें सभी गरीब भूमिहीन परिवारों को वास भूमि का परचा- आवास,सरकारी गैरजरुआ आम-खास भूमि पर पीढ़ियों से बसे गरीबों को पर्चा देने,पर्चा की जमीन का नापी कर दखलदेहानी, रैयती-पर्चा की जमीन का दाखिल ख़ारिज करने, दबंगो द्वारा पर्चा की जमीन का दखल करने के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने, बृद्ध-विधवा को पेंशन देने सभी महिला को 3000/रूपया प्रोत्साहन राशि देने,सभी स्कीम वर्कर्स (रसोईया,आशा-ममता आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका)इत्यादि को

21000/ रूपया प्रोत्साहन राशि देने, मनरेगा में 200 दिन काम 600/रूपया दैनिक मजदूरी देने, कोशिला-लाडू के पास नीलाजन नदी पर पुल निर्माण का काम अतिशीघ्र निर्माण करने, सभी महिलाओं का जीविका-माइक्रोफाइनेंस कम्पनियों का सभी बकाया कर्ज माफ करने, दांगी जाति को EBC प्रमाण पत्र जारी करने में टाल मटोल बंद करने इत्यादि मांग शामिल हैl

कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार, ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, माले नेता पूर्व जेएनएसयू अध्यक्ष धनंजय, पार्टी प्रखंड सचिव ज्ञानी यादव, रामबिलास दास, सुनीता देवी, अजय प्रसाद, बालमुकुंद प्रसाद, रामलखन प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, श्रीचंद दास भुवनाथ मांझी, विजय दास,समेत अन्य नेताओं ने किया।प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए निरंजन कुमार ने कहा कि इस बार जनता की बदलाव के मूड को भापते हुए चुनाव से पूर्व मोदी-नीतीश घोषणाओं का लॉलीपॉप जनता को थमा रहें हैl लेकिन बिहार की जनता बीस साल का हिसाब मांग रही है lछात्र नेता धनंजय ने कहा नीतीश सरकार रोजगार के नाम अनुबंध ठेका, मानदेय पर बहाल कर युवाओं का भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रही हैl

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap