दूषित पानी,टमाटर की माला और टूटे तालों के साथ सपा की जन पंचायत।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
समाजवादी पार्टी ने दामोदर नगर में जन पंचायत सत्याग्रह में कानपुर दक्षिण में दूषित और बाधित जल आपूर्ति,महंगाई,बढ़ते अपराध,गढ्ढे दार सड़क,कूड़े के ढेर,आवारा जानवर की समस्याओं को उठाते हुए सरकार और प्रशासन से तत्काल इन समस्याओं के निस्तारण की मांग करी। सत्याग्रही हाथों में तख्ती,गंदे पानी की बोतलें,टमाटर की माला,टूटे ताले आदि लेकर नारों के साथ अपना विरोध जताते रहे।समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अभिमन्यु गुप्ता द्वारा आयोजित सत्याग्रह की अध्यक्षता कानपुर सपा जिलाध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने की।विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप तिवारी और कार्यक्रम सह संयोजक प्रभात आर्या समेत सैकड़ों की तादाद में आम जन और समाजवादी अपनी समस्याओं के साथ मौजूद रहे।विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप तिवारी और प्रभात आर्या ने सपा जिलाध्यक्ष फजल महमूद और प्रभारी अभिमन्यु गुप्ता को गंदे पानी की बोतलें और टूटे ताले भेंट कर कानपुर दक्षिण में बाधित और गंदे जल आपूर्ति और बढ़ते अपराध की दयनीय स्थिति को उजागर किया।प्रभारी अभिमन्यु गुप्ता टमाटर की माला पहने रहे।सभी जनता को इन समस्याओं से निजात दिलवाने की मांग करते रहे।जन पंचायत सत्याग्रह की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष फजल महमूद ने कहा की जन पंचायत सत्याग्रह के माध्यम से सपा प्रमुख अखिलेश यादव चाहते हैं की जनता की समस्याओं और भाजपा की फेल व्यवस्था को उजागर किया जाए।समाजवादी जनता के हर मुद्दे को उठाकर राहत दिलवाएंगे।दक्षिण में चेन स्नैचिंग,मोबाइल स्नैचिंग और ताले तोड़ कर चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में पुलिस गंभीर नहीं है।दक्षिण के लोग इन समस्याओं के कारण त्राहिमाम हैं और प्रशासन बेपरवाह मस्त।टमाटर के दाम 260 पहुंच गए।महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव दीपा यादव,नगर महासचिव बंटी सेंगर,नगर उपाध्यक्ष मिंटू यादव,दीपक खोटे,राहुल यादव,शकील नेता,काले खान,अर्पित त्रिवेदी,उमा देवी,अजय श्रीवास्तव,रेशू यादव,शकील नेता,मो सलमान, फैमिदा खातून,रमेश यादव,अरुण पांडे, मो साबिर,महेश कनौजिया आदि थे।