बेतिया के सिपाही ने कटिहार पुलिस लाइन स्थित कमरे में कर लिया आत्महत्या।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 112 में प्रतिनियुक्त एक सिपाही,चमन गिरी जो कटिहार पुलिस लाइन में अपने आवास पर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। संवाददाता को पता चला है कि उक्त सिपाही,चमन गिरी घरेलू विवाद व आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही कटिहार के एसपी,जितेंद्र कुमार पुलिस दलबल के साथ पुलिस लाइन पहुंचे तथा उक्त सिपाही के कमरे का गेट तोड़वाकर शव को फंदे से उतारा गया। घटना की जानकारी मृतक सिपाही के परिजनों को दे दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है। संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार कुछ दिनों से मृतक सिपाही घरेलू विवाद से जूझ रहा था,पत्नी के साथ भी इसकी हमेशा नोक झोंक होती रहती थी। घर में किसी कार्य को लेकर आर्थिक तंगी से गुजर रहा था, घर वालों को मदद देने को लेकर वह अपने कर्मियों सहित अन्य लोगों से भी कर्ज लेकर परिवार वालों कोआर्थिक सहायता देता था,जिसके कारण उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया,इसी कारण से सिपाही चमन गिरी ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली,आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद और कर्ज का बोझ बताया जा रहा है।