नगर पंचायत शोहरतगढ़ में अतिक्रमण हटाने के मामले पर चढ़ा राजनैतिक रंग।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि नगर वासियों के मान सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं।
ईओ नवीन कुमार सिंह ने कहा तहसील दिवस पर दिए गए शिकायत का कराया जा रहा है निस्तारण।
डा० शाह आलम
सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।
नगर पंचायत शोहरत गढ़ में अतिक्रमण हटाने को लेकर हूए विवाद ने राजनैतिक रंग ले लिया है। विवाद बढ़ता देख ईओ नवीन कुमार सिंह एवं एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। जिसे लेकर नगर वासियों में नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति भारी आक्रोश फैल गया। मामले की नजाकत को देखते हुए एसडीएम ने हिरासत में लिए गए लोगों को समझा बुझाकर छोड़ दिया है । इस समय नगर का हाल सामान्य देखा जा रहा है। जैसा कि सामने देखा गया कि भारत माता चौक पर आ कर नगर पंचायत कर्मी विजय वर्मा द्वारा मार्ग पर रखा गया लकड़ी प्लाई ईंट ट्राली में भर कर ले जाने लगे तभी विजय वर्मा की बेटी ट्रैक्टर पर बैठ कर स्टेरिंग की कमान संभाल ली और नगर पंचायत कर्मियों को बेबस कर दिया। ईओ ने तत्काल सामान ट्राली से उतरवा कर वापस विजय वर्मा को सौंप दिया। तब तक इस विवाद ने राजनैतिक रंग ले लिया मौके पर नगर वासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस मामले पर अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया है कि नगर पंचायत शोहरत गढ़ में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में पेश शिकायत का निस्तारण कराने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जो लोग सरकारी कार्यवाही में बाधा डालेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों के प्रति नगर वासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इस मामले को लेकर विधायक विनय वर्मा ने नगर पंचायत र्कामियों द्वारा की गई इस कार्यवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा है कि अधिकारियों द्वारा ब्यापारियो के साथ दुर्व्यवहार किया जाना और नगर वासियों को परेशान करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही मामले की जांच कर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कराऊंगा। श्री विनय वर्मा ने कहा है कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरत गढ़ की जनता के साथ हर समय खड़ा हूं। नगर वासियों के मान सम्मान सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है।