पुलिस समकालीनअभियान में 25अभियुक्त पकड़ाये,वाहन जांच के क्रम में 67,500 जुर्माना हुआ वसूल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिय, बिहार।
पुलिस के समकालीनअभियान में पुलिस ने छापेमारी करके विभिन्न कांडों के 25अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा। समकालीनअभियान,जिला पुलिस कप्तान,डीअमरकेश के निर्देश केआलोक में किया गया,विभिन्न थाना क्षेत्रों में यह समकालीनअभियान चलाया गया,जिसकेअंतर्गत 25 अपराधियों, विभिन्न कांडो केअभियुक्त को पकड़ा गया।इसी बीच वाहन जांच भी चलाई गई,वाहन जांच के क्रम में बाइक सवारों से उनके कागजातों की मांग की गई, जिसके जांच में कई बाइक चालक,अधूरे कागजात,हेलमेट लाइसेंस नहीं रहने के कारण उनके गाड़ियों को जप्त करते हुए उनसे ₹67हजार500 जुर्माने की राशि भी वसूल की गई।इसकेअलावा छापेमारी अभियान के दौरान 07 लीटर देसी शराब,292.777 लीटर विदेशी शराब,दो बाइक,एक मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया।