खलवा पुल में लगे पम्पिंग स्टेशन को चालू करवया जाए।
नगर आयुक्त को युवजन सभा महानगर अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
समाजवादी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में स्व.चरण सिंह जिसकी मृत्यु दिनांक 22/6/23 नगर निगम की लापवाही के चलते जूही खलवा पुल में जलभराव के कारण हुई थी,उस संदर्भ में नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया और ज्ञापन के माध्यम से ये मांग करी कि जूही खलवा पुल में लगे पम्पिंग स्टेशन को चालू करवया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की वहाँ पर नियुक्ति की जाये जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना ने घट सके,साथ ही यह मांग करी की स्व. चरण सिंह घर का अकेला कमाने वाला था उसकी मृत्यु नगर निगम की लापरवाही से हुई है इसलिए नगर निगम द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा के रूप में 50 लाख रुपये दिये जायें, साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर कठोर कार्यवाही करी जाये।ज्ञापन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:-करूणेश श्रीवास्तव, अंकुर चतुर्वेदी, अंकित सचान,ऋषभ भट्ट,सुनील यादव,उमा देवी, इत्यादि लोग मौजूद रहे!