Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:04 AM

वोट की चोट से बहाल करायेंगे पुरानी पेंशन - विजय बंधु

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नेशनल मूवमेन्ट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एन0एम0ओ0पी0एस0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ0प्र0 के प्रमुख संगठन आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में इस समय उ0प्र0 में चल रही रथ यात्रा कानपुर पहुँचने पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया। रथयात्रा 1 जून को बिहार के चम्पारण से शुरू होकर उ0प्र0 में प्रथम चरण में 5 जून को बलिया में प्रवेश करके वाराणसी प्रयागराज, लखनऊ, सीतापुर मुरादाबाद होते हुए हरिद्वार जा पहुंची थी। इसके पश्चात इसका दूसरा चरण उ0प्र0 में 14 जून से शुरू हुआ जिसके अन्तर्गत मेरठ अलीगढ़ होते हुए आगरा इटावा, औरैया, कानपुर देहात के रास्ते यह रथयात्रा कल कानपुर नगर पहुँची। रथ यात्रा का समर्थन विभिन्न कर्मचारी संगठनों वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन उ०प्र० मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ सर्किल ऑफिसेज सिंचाई विभाग उ०प्र०, राजकीय नर्सेज संघ, फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, आल डिफेन्स इम्पलाइज एन.सी.आर., एन.आर. रेलवे कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग. एस०सी०एस०टी० टीचर्स एसोसिएशन, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, बेसिक शिक्षक परिवार एसोसिएशन, लेखपाल संघ, बेसिक, माध्यमिक, डिग्री कालेज आदि ने समर्थन किया।

अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्ध ने साफ शब्दों में कहा कि आज पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज सरकारें व विपक्ष दोनों सोचने पर मजबूर हैं। अटेवा जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जहाँ सभी संगठन लामबन्द हैंजिलामंत्री सुनील बाजपेई ने कहा कि कई शिक्षकों एवं कर्मचारियों को ना तो नई पेंशन

योजना के अन्तर्गत पेंशन मिल पा रही हैइस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश संयुक्त अखिलेश यादव, मण्डलीय मंत्री डा० यतीन्द्र

शर्मा, जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी, जिला मंत्री सुनील बाजपेई, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीरजा मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, मुलायम सिंह, सुयश शुक्ला, अक्षय कुमार, सचिन गुप्ता, अनूप हाचान कुमार, विकास सक्सेना, अजमेर सिंह, भावना बहल, कमला प्रभाकर, अनीता सिंह, विजय लक्ष्मी, ओम प्रसाश लसावित्री यादव सहित हजारों की संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap