स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव केओएसडी जीएमसीएच बेतिया का किया औचक निरीक्षण।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के ओएसडी,डॉ सुरेंद्र कुमार राय ने अचानक निरीक्षण किया,इस दौरान अस्पताल में व्यवस्था पूरी तरह अपडेट दिखी,सीनियर डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर तैनात दिखे। प्रधान सचिव के ओएसडी सबसे पहले बी ब्लॉक में संचालितओपीडी में गए,ईएनटी,फिजियोथैरेपी,स्त्री प्रसव रोग,सर्जरी,कैंसर,दंत विभाग में पहुंचे,ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से मरीजों के इलाज और उनके मिलने वाली सुविधाओं की बाबत जानकारी ली। डॉक्टर सुविधा भारती व प्राचार्य डॉक्टर दिनेश कुमार को अपने निरीक्षण के क्रम में कई दिशा निर्देश देते हुए स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव के ओएसडी,सुरेंद्र कुमार राय ने कहा कि सरकार की ओर से तय की गई दवाएं भी मरीजों को मिले, उनको किसी तरह की परेशानी ना हो,प्रधान सचिव के ओएसडी ने सी ब्लॉक में संचालित इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर,रोगी और उनके परिजनों से स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिलने की जानकारी ली,चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी के दौरान व्यवहार करने के बारे में पूछा।