Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:31 AM

जिला अवकाफ कमिटी पश्चिम चंपारण की बैठक हुई सम्पन्न।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।

स्थानीय सर्किट हाउस के सभागार में जिलाअवकाफ कमेटी के कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक हुई, जिसकीअध्यक्षता कमेटी केअध्यक्ष, सैयदअब्दुल मजीद व सचिव,असलम खां हक्की ने संयुक्त रूप से की। इस बैठक में संयुक्त सचिव,सैयद शहाबुद्दीन अहमद,उपाध्यक्ष फिरोजआलम केअलावा कमेटी के सदस्य, मुश्ताकअहमद व सगीरअहमदशामिल रहे। आज की बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया,साथ ही कुछआवश्यक बिंदुओं पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया जो निम्न है: --

1.गोनौली बरवा मस्जिदऔर इसके मजरूआ जमीन जो वक्फ का है,इसकी नई कमिटी बनाई जाए।

2.इमामबाड़ा,कालीबाग बेतिया की नई कमेटी बनाने हेतु जिन सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें उपाध्यक्ष फिरोजआलम, संयुक्त सचिव,सैयदशहाबुद्दीन अहमद ने मिलकर बनाई थी, जिसे बैठक में पढ़ा गया,साथ ही इसके अप्रूवल के लिए बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड को भेजा गया।

3.करबला की नई कमेटी बनाने के लिए,सचिव,असलम खान हक्की औरअध्यक्ष सैयदअब्दुल मजीद के साथ सदस्य मुस्ताक अहमद को यह जिम्मेदारी दी गई कि नई कमेटी बनाकर इसकी अप्रूवल के लिए बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड को भेजा जाए।

4.जिला में चुने हुए वक्फ कमेटी को,सेक्रेटरी जिलाअवकाफ कमेटी,सभी से राबता करके निश्चित समय सीमा के अंदर इनके कार्यकलापों का जायजा लेंगे,इनके लिए अध्यक्ष,उपाध्यक्ष

सचिव,संयुक्त सचिव भी रहेंगे।

5.जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण को जीजा के अंतर्गत सभी वक्फ स्टेट की जमीन की सुरक्षाऔर इसको नाजायज तौर कब्जा करके बेचने वालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने हेतु के साथ सभी अंचलअधिकारियों को जांच करके वक्फ की जमीन क्रय विक्रय करने पर वालों पर रोक लगाने से संबंधितआवेदन सौंपा जाएगा ताकि वक्फ की जमीन की सुरक्षा हो सके,जिससे वक्फ की जमीन खरीद बिक्री करने वालों पर लगाम लगाई जा सके।अंत में बैठक का समापन सभी उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए समाप्त किया गया।

Karunakar Ram Tripathi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap