भारत जनजागरण दल के युवा के पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष पर हुआ जानलेवा हमला।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
भारत जन जागरण दल पार्टी के युवा के प्रदेशअध्यक्ष, मुकेश जायसवाल पर अपराधियों ने जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना कालीबाग थाना क्षेत्रअंतर्गत, सुप्रिया रोड स्थित,यामाहा एजेंसी के पास की बताई गई है।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि घटना के आसपास की दुकानों में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके सहारे पुलिसअब अपराधियों तक पहुंचाने की कोशिश में जुटी हुई है।थानाअध्यक्ष,विवेक कुमार बालेंदु ने संवाददाता को बताया कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज निवासी,मुकेश जायसवाल ने पुलिस को आवेदन दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिसआसपास की दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। मामले में टेक्निकल सेल के टीम से भी मदद ली जा रही है,उन्हें आगे बताया कि पुलिस जल्द ही पहचान कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।थाना अध्यक्ष नेआगे बताया कि पुलिस से पूछताछ में मुकेश जायसवाल ने बताया है कि वह भारत जनजागरण दल पार्टी के युवा के प्रदेशअध्यक्ष हैं। नरकटियागंज से अपने निजी बॉडीगार्ड, छोटे भाई, एक मित्र के साथ मार्केटिंग करने बेतियाआ रहे थे,इसी क्रम में उनके गाड़ी को तीन बाइक सवार पांच अज्ञात बंदूकधारी लोगों ने सुप्रिया रोड स्थित,एजेंसी के पास रोककर जानलेवा हमला करना चाहते थे,उन लोगों ने मेरी बड़ीगार्ड को देखते सभी स्टेशन चौक के तरफ फरार हो गए,उन्होंनेआगे पुलिस को बताया कि सभीअपराधी की उम्र लगभग 22 से 30 वर्ष की होगी।