मोटरसाइकिल सवार महिला की टैंकर की टक्कर में महिला की घटनास्थल पर ही हुई मृत्यु।
शहाबुद्वीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के हरिबातिका चौक और स्टेशन चौक के बीच,भगवती नगर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल सवार महिला की टैंकर से टक्कर होने से घटनास्थल पर ही महिला की मृत्यु हो गई,संवाददाता को पता चला है कि बाईक पर उसका देवर इलाज कराकर घर लौट रहा था,तभीअचानक एक तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी,जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,जबकि बाईक सवार देवर बुरी तरह से घायल हो गया है। पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर मुफस्सिल थाना दल बल के साथ पहुंचकर शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया जीएमसीएचअस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरा कर शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक की पहचान करमवा गांव निवासी कौशल पटेल की 22 वर्षीय पत्नी,प्रीति देवी के रूप में की गई है।टैंकर चालक की पहचान लैरिया के विशुनपुरवा निवासी बताया गया है,जो टैंकर लेकर बरौनी जा रहा था।