पूर्व बैंककर्मी ने लगाया आरोप
चौक बाजार,महराजगंज, उत्तर प्रदेश
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की बरोहिया शाखा के पूर्व कर्मचारी राजू भारती ने बैंक के अधिकारियों पर उसकी बात न सुनने का आरोप लगाया है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि वह वर्ष 2010 से 2021 तक लगातार बैंक में सफाई कर्मचारी का कार्य किया था ।18 नवंबर 2021 को उसे अनावश्यक आरोप लगाकर निकाल दिया गया। तभी से वह बैंक से जुड़े क्षेत्रीय प्रबंधक एवं महाप्रबंधक से अनेक बार शिकायत लेकर गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ।पीड़ित का कहना है कि अब उसका परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा हो गया है, जबकि इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।