Tranding
Mon, 12 May 2025 05:19 PM

स्वदेश नवांकुर संस्था व प्रस्फुटन समिति सेंमई के संयुक्त तत्वावधान में।

सेंमई में एकात्म अभियान के तहत ध्यान/ योग शिविर आयोजित। 

हर वर्ग व हर उम्र के अभ्यासी ध्यान शिविर में हुए सम्मिलित। 

डॉ. रामजी शरण राय 

दतिया, मध्यप्रदेश। 

आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने, मन को एकाग्र करने व सभी स्वस्थ्य रहें के उद्देश्य प्रतिपूर्ति हेतु प्रदेशव्यापी हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान "एकात्म अभियान" के तहत जन अभियान परिषद मध्यप्रदेश व हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वावधान में निर्धारित कार्ययोजना अनुसार ग्राम सेंमई में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) व प्रस्फुटन समिति सेंमई के तत्वावधान में ध्यान/ योग शिविर के प्रथम द्वितीय व तृतीय सत्र राधारानी मंदिर प्रांगण में आयोजित किए गए।

आयोजित ध्यान/योग शिविर में मुख्य प्रशिक्षक हार्टफुलनेस डॉ. पारिजात त्रिपाठी, स्वदेश संस्था संचालक व एकात्म अभियान प्रभारी सेक्टर-1 रामजीशरण राय,

बृजेश वर्मा योग प्रशिक्षक, सेक्टर सहप्रभारी बृजेन्द्र कुमार अशोककुमार शाक्य, बलवीर पाँचाल ने विभिन्न गतिविधियों व प्रक्रियाओं प्रस्तुति करते हुए अभियान के उद्देश्यों के प्रति ग्रामीण महिला-पुरुषों को अभ्यास कराया। साथ ही योग दिवस 2023 के पंजीयन की जानकारी दी। आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. भावना वर्मा ने उपस्थित समुदाय से ध्यान व योग करने की अपील की। सरपंच धर्मेंद्र सिंह दाँगी, सचिव वीरसिंह दाँगी, पटवारी विवेक शर्मा, भाजपा के युवा नेता अरविन्द दाँगी, डॉ रमन स्कूल संचालक आरबी चौरसिया, केशव दाँगी, समाजसेवी केशवदास पाँचाल, ग्याप्रसाद राजपूत, संतोष श्रीवास्तव, रामकिशुन प्रजापति बृजकुँअर पाँचाल, साधना नामदेव बालमंच सहित अन्य अभ्यासियों ने अभ्यास के उपरांत अनुभव सांझा किए। स्वदेश संस्था समन्वयक पीयूष राय ने संचालन किया। आयोजित अभ्यास सत्रों में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, महिला, पुरूष व बच्चों ने सहर्ष सहभागिता की। 

इस अवसर पर कमलकिशोर दाँगी, रूबी नामदेव, सुधा परिहार, प्रस्फुटन समिति सचिव आयुष राय, अध्यक्ष शिवा राय, अंकित दाँगी, उत्तम सेंन, गंगाराम बंशकार, जमुनाप्रसाद अहिरवार आंगनवाड़ी सहायका व अन्य विभागीय मैदानी कर्मचारियों व बालमंच के पदाधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी अभियान के सेक्टर प्रभारी रामजीशरण राय ने दी।

Karunakar Ram Tripathi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap