Tranding
Sun, 14 Dec 2025 03:35 AM

केनार फतेहपुर पंचायत को मॉडल बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

जिले के वजीरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत केनार फतेहपुर को मॉडल पंचायत बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने की मांग को लेकर स्थानीय मुखिया सरिता कुमारी ने जदयू सांसद विजय कुमार मांझी को एक ज्ञापन सौंपा है। मॉडल पंचायत बनाने के लिए पारित30 प्रस्ताव में कुल 7 प्रस्ताव को सांसद मद से कराए जाने की गुहार लगाई गई है।इनमें शामिल प्रस्ताव में भगौसा से कुझी जाने के लिए सड़क का निर्माण, हेमजा युवराज आहार के बगल से लेकर हीरोडीह होते हुए हरिहरपुर तक सड़क का निर्माण, मखदुमपुर बीघा से जोकहरी पैन पर पुलिया का निर्माण कार्य, पंचायत के मखदुमपुर, बुझी, भगौसा ,बलियारी, चंदा खुर्द, डुबरी बीघा,उखड़ा एवं बढ़ईबिगहा में सामुदायिक भवन का निर्माण, नकटी पर, धुरहा भगौसा, बढ़ाई विगहा में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कराना आदि है। गौरतलब है कि 14 वार्ड वाले इस पंचायत में लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं से वंचित परिवारों लाभार्थियों की पहचान कर सूचीबद्ध किया गया है तथा "केनार फतेहपुर आदर्श ग्राम पंचायत दर्शन" नामक पुस्तक को पंचायती राज के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के कर कमलों द्वारा विमोचन बीते 22 अप्रैल 2023 को किया गया है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
114

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap