Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:07 PM

जल निगम की लापरवाही के कारण सड़क हुई तालाब युक्त।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

       कानपुर महानगर क्षेत्र के सी ब्लॉक व बी ब्लॉक के मध्य बनी पनकी थाना रोड सड़क पर जल निगम के रिसाव के चलते धीरे धीरे सड़क तालाब युक्त हो गई। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी गड्ढा युक्त सड़क हो गई है ।क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि यदि जल रिसाव न होता तो नवनिर्मित सड़क का टूटना असंभव था । इसका मुख्य कारण नवनिर्मित सड़क के ठेकेदारों द्वारा लापरवाही साफ नजर आ रही है। कारण है कि पनकी में 600 मेगा वाट विद्युत परियोजना निर्माणाधीन चल रही है। जिससे जल पूर्ति व जल निकासी को लेकर के बड़ी पाइप लाइन पूरे पनकी क्षेत्र में डाली गई है। जिसका कारण रहा है कि पनकी क्षेत्र के निवासियों के लिए धूल व असुविधा की मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है जब यह गहरी पाइपलाइन पड़ गई तो विभागीय कार्रवाई के चलते सड़कों को शीघ्र ही पूर्णतया गड्ढा मुक्त सड़कें बनाई गई परंतु जल रिसाव के चलते धीरे-धीरे तालाब युक्त हो गई क्षेत्री नागरिक सुरेंद्र मिश्रा ने बताया उक्त सड़क से निकलते समय आए दिन लोगों का गिरना व चुटहिल होना होता है । यह सड़क पूरी तरह से खराब होती जा रही है मांग की जा रही है कि शीघ्र ही इसका समाधान कराया जाए जिससे क्षेत्रीय जनता को सड़क के द्वारा होने वाली असुविधा से निजात मिल सकेगा अन्यथा धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे ।           

        मांग करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से संजय श्रीवास्तव,अमन कुमार अरविंद कुमार,कल्लू सिंह मौजूद थे

Karunakar Ram Tripathi
43

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap