Tranding
Mon, 07 Jul 2025 03:58 AM

लैंगिक हिंसा को रोकने ने लिए महिलाओं को किया गया जागरूक।

महिला थाना,विधिक सेवा और महिला हेल्प लाइन के बारे में जाना।

ब्यूरो चीफ़ अंजुम शहाब की रिपोर्ट। मुजफ्फरपुर, बिहार।

महिलाओं के प्रति हिंसा उन्मुलन के क्षेत्र में जागरूकता और विभिन्न संस्थानों के साथ बेहतर समन्वय बनाने हेतु मुज़फ्फरपुर के जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की साझा शक्ति केंद्र समन्यवक तथा सक्ष्मा दीदी व अन्य जीविका दीदियों का महिला थाना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,

सखी वन स्टॉप सेंटर/महिला हेल्पलाइन आदि संस्थानों में एक्सपोजर विजिट कराया गया। इस परिभ्रमण कार्यक्रम को जीविका डीपीएम अनीशा और सी थ्री के प्रोग्राम ऑफिसर आशीष चंद्रा के साथ ही कई अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।इस एक्सपोजर का आयोजन जीविका व सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के समन्वय से किया गया । लिंग आधारित हिंसा के रोकथाम तथा इस दिशा में चल रहे प्रयास के लिए जीविका व सी थ्री संस्था साथ मिलकर कार्य कर रही है और इसी प्रयास को सुचारु रूप से चलाने के लिए जीविका साझा शक्ति केन्द्र का उद्घाटन गत वर्ष किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा रोकने तथा लेंगिक समानता को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण महिलाओं के लिए उनके आवाज को बुलंद करने तथा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अधिकार दिलवाना तथा उन्हें उचित परामर्श देना हैं। साथ हीं विभिन्न सहायक सेवा प्रदान करने वाले संस्थाओं जैसे महिला थाना, महिला हेल्पलाइन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केंद्र, सखी वन स्टॉप सेंटर इत्यादि विभागों के साथ समन्वय करके महिलाओं को यथोचित लाभ दिलाना है, जिसके लिए इन सभी विभागों में जीविका दीदियों का परिभ्रमण कराया गया। इस मौके पर संचार प्रबंधक राजीव रंजन, सामाजिक विकास प्रबंधक विनोद कुमार, मनीष कुमार, दिव्या स्वरूप,दिव्या चौरसिया, अतिकुर रहमान, पायल कुमारी, उज्जवल कुमार, विकास कुमार, आनंद शंकर, खुशबू कुमारी,सबाना ख़ातून,तेतरी देवी,समता कुमारी सहित कई जीविका कर्मी और दीदियाँ उपस्थित थी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap