Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:32 AM
अपराध / Apr 13, 2023

बेतिया के चर्चित बुलबुल हत्याकांड में मुख्य आरोपी चंदन सिंह ने किया न्यायालय में सरेंडर।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

नगर के चर्चित बुलबुल हत्याकांड,जो लिबर्टी सिनेमा के बालू ठेकेदार,उमर अख्तर उर्फ बुलबुल हत्याकांड में प्राथमिक अभियुक्त बुलाकी सिंह चौक निवासी,चंदन सिंह उर्फ चंदन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने बीते 6 अप्रैल को चंदन सिंह के विरुद्ध न्यायालय में गिरफ्तारी का वारंट प्राप्त किया था।पुलिस की टीम वारंट लेकर चंदन को ढूंढ रही थी, इसी बीच उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस राजगुरू चौक निवासी विजय गुप्ता को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है न्यायालय सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड में पूर्व के शराब होटल व्यवसाई विजय गुप्ता को जमानत नहीं सीजीएम ने खारिज कर दिया है इस हत्याकांड में पुलिस व कुछ अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है जीत होकर विगत 23 मार्च को सुबह नगर के बुलाते चौक के समीप दवा व्यवसाई जमील अख्तर के पुत्र बुलबुल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी गोली मारी गई थी,मौके पर ही बुलबुल की मौत हो गई थी,बुलबुल बाइक से नया बाजार की ओर से कालीबाग की तरफ जा रहा था, इसी दौरान आरोपियों ने वारदात कोअंजाम दिया,दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी,संवाददाता को पता चला है कि नगर निकाय में ठेके को लेकर हत्या की बात सामने आरही है,इसमें कई सफेदपोश की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस की दबिश के कारण ही चंदन ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
30

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap