Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:07 AM

नि:शुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर' का रेड क्रॉस भवन में हुआ आयोजन।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में, ऑर्गेनाइजेशन फॉर होमयो मिशन के संयुक्त तत्वाधान में होम्योपैथी  के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन जयंती के अवसर पर रेडक्रॉस भवन बेतिया में निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने फ्री परामर्श एवं दवाईयां प्राप्त की। मुख्यअतिथि,सिकटा-मैनाटांड विधायक,वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता,रेड क्रॉस जिला सचिव डॉ.जगमोहन कुमार,ओएचएम के प्रदेशअध्यक्ष, डॉ.संजय कुमार ने हैनीमैन के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।एमएलए,गुप्ता ने चिकित्सा जगत में हैनीमैन के योगदान पर प्रकाश डाला,साथ ही उन्हें अनुकरणीय व्यक्तित्व बताया इस कैम्प में डॉ.जगरनाथ प्रसाद, डॉ.कामेश्वर कुमार प्रसाद,डॉ. प्रिंस कुमार मिश्रा,डॉ.चंदन कुमार,डॉ.चंदन कु.शर्मा,डॉ. नवीन कुमार,डॉ.अरविन्द कु. शर्मा,डॉ.इंद्रासन साह,डॉ. बद्रीनारायण,डॉ.म.परवेज,डॉ. संतोष कुमार,रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य,जगदेव प्रसाद, अरुण कु.बरनवाल,समीर खान, ट्रेनर,इमरान कुरैशी,प्रगति कुमारी गुप्ता,कर्मी अजय राउत,मधुरेन्द्र चौबे आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण।

एक दूसरे कार्यक्रम में,जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया के द्वारा अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का बीच वितरण भी किया गया,जिसमे नौतन प्रखंड के खड्डापतहरी में 05,सिकटा प्रखंड के लक्ष्मीपुर में 07 व बैशखवा में 02अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच तिरपाल,हाईजीन कीट आदि राहत सामग्री का वितरण किया गया। सिकटा में विधायक,वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता,आजीवन सदस्य, प्रदीप कुमार,दीपक सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे। खड्डा में जिला सचिव डॉ.जगमोहन कुमार, आजीवन सदस्य सह स्थानीय जिला परिषद सदस्य,मनोज कुमार कुशवाहा,जगदेव प्रसाद, प्रदीप कुमार,दीपक सिंह राजपूत, मुखिया प्रतिनिधि,राहुल कुमार, वार्ड प्रतिनिधि रत्नेश मंडल, निशांत पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
68

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap