Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:16 AM
धार्मिक / Mar 25, 2023

कुरआनी हिदायतों पर अमल कर अपने समय को की़मती बनायें- क़ारी अब्दुल मुईद चौधरी

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

रमज़ान वास्तव में कुरआन का महीना है, अल्लाह तआला का इरशाद है कि माहे रमज़ान में कुरआन उतारा गया जो लोगों के लिये सरापा हिदायत है और ऐसी रौशन किताब है जो सही रास्ता दिखाने वाली हक़ व बातिल के दरमियान दो टूक फैसला करने वाली है। इन विचारों को जमीयत उलेमा शहर कानपुर के सचिव व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव क़ारी अब्दुल मुईद चौधरी ने व्यक्त करते हुए कहा कि रमज़ान मुबारक के इस पवित्र महीने में कुरआन पाक की तिलावत, इसे मतलब पर विचार-विमर्श और इसकी हिदायतों पर अमल करके हम अपने समय को क़ीमती बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि रमज़ान मुबारक जैसे नेकियों के मौसम में नमाज़, फरायज़, वाजिबात, सुन्नत, नवाफिल, तहज्जुद, तस्बीह व अज़्कार की पाबन्दी करें और इस महीने समय सारिणी बना कर इबादतें करें, मग़रिब से कुछ देर पहले सब काम से फारिग़ होकर दुआएं करें। अंत में क़ारी अब्दुल मुईद चौधरी ने कहा कि इस महीने में ग़रीबों की मदद करें, अपने रिश्तेदारों-नातेदारों से अच्छा सम्बन्ध रखें, सेहरी और इफ्तारी के दस्तरख्वान पर फैमिली और बच्चों के साथ बैठें, बच्चों के दिलों में ईमान और संस्कृति को पुख्ता करें और उनके दरमियान प्यार-मुहब्बत को मज़बूत करें ताकि सारे घर वालों खैर व बरकत हासिल हो।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap