विधायक अमिताभ बाजपेई ने नाना राव पार्क का किया निरीक्षण।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा नानाराव पार्क स्थित तरणताल एवं आदर्श व्यामशाला जिनके संबंध में काफी दिन प्रयास करने के बाद, कार्य पूर्ण होने की स्थिति में पहुंच गया है। आज दोनों स्थानों का अधिकारियों के साथ मुआयना किया गया।विधायक अमिताभ बाजपेई ने नाना राव पार्क का किया निरीक्षण सुधार के निर्देश एवं सुझाव दिए गए। जल्द से जल्द नाना राव स्थित तरणताल एवं आदर्श व्यामशाला लोगों के लिए नए स्वरूप में अपनी सुविधाएं देने के लिए प्रारंभ होंगी। उम्मीद है विधानसभा के लोग दोनों सुविधाओं का लाभ उठाकर सेहतमंद होंगे।साथ में नगर निगम अधिकारी आर.के. सिंह, पूर्व पार्षद हरी ओम पांडे एवं आकाश यादव मौजूद रहे।