Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:42 AM
शिक्षा / Mar 17, 2023

अंध विश्वास से दूर करने को किया जागरूक।

संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।

जिला विज्ञान क्लब जनपद संत कबीर नगर द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 55 विद्यालयों के लगभग 100 मॉडल छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शित किए जिसमें से 15 मॉडल मंडल के लिए चयनित हुए हैं । प्रथम द्वितीय पुरस्कार क्रमशः प्रियांशु वर्मा और अंकित गुप्ता हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज से तथा तृतीय पुरस्कार आशुतोष यादव प्रेमा एजुकेशनल मेहदावल को क्रमश तीन हजार, दो हजार तथा ₹1000 की धनराशि प्राप्त चेक द्वारा प्राप्त कराई गई । इंजीनियरिंग सेक्शन में एमएमआईटी बालू शासन के छात्र अब्दुल मोमिन का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिनको 3000 की नगद धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी श्री संत कुमार ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अभय कुमार मिश्र उपस्थित रहे । अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीओ श्वेता त्रिपाठी एवं दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी प्रियंका यादव उपस्थित रहे । निर्णायक मंडल में एमएमआईटी पॉलिटेक्निक कॉलेज से नीरा यादव ईशान पांडेय धर्मेंद्र चौधरी सर्वेश कुमार अरोरा श्वेता सिंह शिव प्रताप गौड़ प्रधानाचार्य ओ पी यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर विज्ञान क्लब संतकबीरनगर के संबंध में श्रीमती निशा यादव एवं अभिषेक कुमार सिंह द्वारा विज्ञान के चमत्कार चमत्कारों के पीछे छुपे रहस्य का उद्घाटन करने के लिए प्रयागराज से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेषज्ञ प्रमोद मिश्र को बुलाया गया था जिन्होंने विभिन्न प्रकार के चमत्कारों को पहले करके दिखाया उसके बाद उसके पीछे छुपे वैज्ञानिक तथ्यों को भी छात्र छात्राओं को बताकर मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता श्री संत मोहन त्रिपाठी द्वारा किया गया एल अंत में छात्र छात्रों के विभिन्न मॉडलों के आप 15 की घोषणा हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राम कुमार सिंह द्वारा किया गया तथा डीआईओ विपिन जयसवाल द्वारा इन छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जो छात्र छात्रा मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे उनके नाम एवं उनके मॉडल क्रम से निम्न है प्रियांशु वर्मा का आईओटी बेस्ट स्मार्ट डस्टबिन, अंकित गुप्ता का लेजर सिक्योरिटी फॉर होम, आशुतोष यादव का प्रोस्थेटिक हैंड, सर्वदानंद त्रिपाठी का स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक, रितिक मिश्रा का स्मार्ट हेलमेट, समा फिरदौस का बॉर्डर सिक्योरिटी रोबोटिक फोर्स, खुशी कश्यप का स्मार्ट ब्लाइंड ग्लासेस, अर्पिता राय का वेब 3.0, ओवैस खान का चार्जिंग स्टेशन, सौम्या पांडे का पास द रिंग गेम, कृष उर्फ रोहन कश्यप का स्मार्ट एक्सीडेंट अलर्ट, श्रेया का नेचुरल ऑर्गेनिक फार्मिंग, दिव्या का लाइ फाई, अविनाश कुमार का स्मार्ट वाटर सेवर और जितेंद्र कुमार का सेंसर टेक्नोलॉजी । प्रयाग के विज्ञान विशेषज्ञ प्रमोद शर्मा प्रदर्शन करके जानकारी दी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
62

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap