27 लाख वर्ग फीट आवंटित भूमि का लीज रद्द होने पर बढ़ी बौखलाहट,हुई मारपीट।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में बेतिया में 2700000 वर्ग मीटर भूमि विभिन्न इकाइयों उद्योग लगाने के लिए आवंटित की गई थी, इस भूखंड में कई लोग भूमि को आवंटित करा लिए हैं,मगर प्रतिष्ठान नहीं लगाए हैं,इनका लीज रद्द किया जा रहा है। फिलहाल 5 दर्जन इकाइयां चल रही है।76230 वर्ग फीट में दुकान बन रही थी, उस निर्माण कार्य को रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड से साथ मारपीट करने की मामला प्रकाश में आया है इस मामले में औद्योगिक क्षेत्रों बेतिया के सहायक को क्षेत्रीय प्रबंधक को ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर निर्माण कार्य नौगढ़ से मारपीट करने के मामले में मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है। साईं ऑर्गेनिक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को अनुमति दी गई थी उन्होंने इसका किराया भी जमा कर दिया था। पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर के लौकहा निवासी, वीरेंद्र तिवारी ने निर्माण कार्य को रोक दिया है, और इस इकाई के सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की है,इस संबंध में बीयाडा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक,प्रेम प्रकाश कुमार ने संवाददाता को बताया कि इस संबंध में मुफस्सिल थाने में आवेदन दे दिया गया है।