राजेश नंदकुलियार के निधन पर कांग्रेसियों ने जताया शोक।
ब्यूरो चीफ़ विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजेन्द्र आश्रम के प्रांगण में जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि राजेश नंदकुलियार का पार्थिव शरीर 2:30बजे दिन में लाया गया।
उनके पार्थिव शरीर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह किसान सेल के जिलाध्यक्ष युगल किशोर सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पदाधिकारी गण की मौजूदगी में पार्थिव शरीर पर पार्टी का तिरंगा झंडा चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
राजेश नंदकुलियार कुछ समय से बीमार चल रहे थे। ये जिला कांग्रेस कमेटी गया के महासचिव पद पर आसीन थे। पूर्व में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि रह चुके थे। उनका भरा पूरा परिवार है।वे कर्मठ, संघर्षशील व मृदुभाषी के साथ मिलनसार और सरल स्वभाव के नौजवान नेता थे।उनके दिवंगत होने की खबर सुनकर जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं नेतागण स्तब्ध रह गए।उनके दिवंगत होने से जिला कांग्रेस कमेटी को अपूर्णीय क्षति हुई है। शोक की लहर सभी कांग्रेसियों के अलावा शहर के वासियों के बीच हुई है। उनके प्रति शोक व्यक्त करने वाले में जिला कांग्रेस कमेटी गया के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव,पूर्व मंत्रीअवधेश कुमार सिंह,मो. खान अली, पूर्व सांसद रणजीत सिंह,बावूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, डा. गगन मिश्रा,लाक्षो देवी,रामप्रमोद सिंह,बिद्या शर्मा, प्रदीप शर्मा, मदीना खातुन, मोहम्मद खैरूदीन, दामोदर गोस्वामी, कमलेश चंद्र वंशी, शिवकुमार चौरसिया लब्बी सिंह, बवलू शर्मा, जगदीश प्रसाद यादव, ओंकार यादव , रजनीश कुमार झुना,चिरागुदीन रहमानी, संजय सिंह, रिंकू सिंह, बवलू कुमार, धर्मेंद्र निराला, रणजीत सिंह, ओंकार सिंह, शशिकांत सिंहा, अयोध्या प्रसाद, भुवन राम, शिवकुमार चौरसिया,धीरज शर्मा, प्रोफेसर अरुण कुमार प्रसाद, मोहन श्रीवास्तव पूर्व उपमेयर, बिजय कुमार मिठु, सुमंत कुमार, संतोष कुशवाहा, मो. नबाव अली खान, मोहम्मद ताजुद्दीन, मो अजहरुद्दीन,गिरेंद्र कुमार, मिथलेश सिंह, पंकज पासवान,केदार प्रसाद, अर्जुन गुप्ता, रामसेवक गुप्ता, बड़ा बावु आदि शोक व्यक्त किया और कहा कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व शेष बचे परिवार को सहनशक्ति दें।