Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:21 AM
अपराध / Feb 05, 2023

शवदाह गृह के उद्घाटन समारोह में बार बालाओं का अश्वलील डांस होना शर्मनाक,प्रमुख ने लुटाए रुपया।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों का हाल आजकल इतना बुरा हो गया है कि शवदाह गृह के उद्घाटन करने में भी बार बालाओं काअश्वलील डांस कराया जा रहा है,इतना ही नहीं,प्रमुख,उप प्रमुख्य एवन अन्य जनप्रतिनिधियों ने बार बालाओं का अश्वलील डांस देखकर रुपया उड़ा रहे थे।शवदाह गृह के उद्घाटन के मौके पर इसका सजावट करना क्या अर्थ है, इसके अलावा इसके अलावा इस जगह टेबल कुर्सी भी लगा हुआ था, डीजे पर अश्लील भोजपुरी गाना बज रहा था एक नर्तकी डांस कर रही थी प्रखंड प्रमुख राजेंद्र बैठा,उप प्रमुख,आदित्य कुमार,पंचायत समिति सदस्य, मुखिया प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों के अलावा छोटे-छोटे बच्चे भी उपस्थित थे। इस अवसर पर, प्रमुख और उप प्रमुख एवन अन्य जन प्रतिनिधि नर्तकी के अश्लील डांस पर रुपए उडा रहे थे। इस बात की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा संवाददाता को दूरभाष पर दी गई है। यह मामला बेतिया अनुमंडल के चनपटिया प्रखंड के गिद्धा पंचायत का है, जहां शवदाह गृह के निर्माण में ₹8 लाख 8 2 हजार की लागत से बना है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap