भूमि क्रय विक्रय में ₹20 लाख की ठगी का मामला हुआ उजागर, प्राथमिकी दर्ज।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
जमीन क्रय विक्रय के नाम पर ₹20 लाख की ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सिरिसिया गांव के विवेक राय तथा इसके साथी गुरवलिया गांव निवासी,अनवर अंसारी ने सिरसिया विश्वास गांव निवासी,शैलेंद्र प्रताप सिंह को दो किस्तों में ₹20 लाख देकर जमीन बेचने का मुहादा बनवाया था। उक्त जमीन 71 लाख ₹30 हजार में तय किया गया था,इस संबंध मेंओपी थानाअध्यक्ष,विकास तिवारी ने संवाददाता को बताया कि विवेक राय के शिकायत पर, शैलेंद्र प्रसाद सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उक्त जमीन की बिक्री का मुहादा बना ₹20 लाख हड़पने का मामला भी सामनेआया है,जो इसी बिक्री से संबंधित है।