Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:23 AM
शिक्षा / Feb 05, 2023

बेतिया का अल्फलाह स्कूल बना रहमानी 30 की प्रवेश परीक्षा का केंद्र,संपन्न हुई शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,शहर के अल्फलाह स्कूल मे रहमानी 30 की प्रवेश परीक्षा केंद्र बनने से परीक्षार्थियों को बहुत सारी कठिनाइयों से निजात मिल गई। इस परीक्षा केंद्र पर जेईई आर एनईईटी की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई,जो शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुई। इस पर प्रवेश परीक्षा में 84 परीक्षार्थी शामिल हुए,जिसमें59 लड़के और 25 लड़कियां थी। संवाददाता को पता चला है कि अलफलाह स्कूल बेतिया खुलने के बाद से परीक्षा केंद्र बना। हर साल इस केंद्र से लड़के और लड़कियों का चयन किया जाता है,और रहमानी 30 में अपनी तैयारी पूरी करने के बाद उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए चुना जाता है,जिससे उनका भविष्य उज्जवल होता है। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी बालक/बालिका ने उत्साह के साथ सम्मिलित हुए।परीक्षार्थियों के अभिभावक समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो गए। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक, मोहम्मद इरशादआलम ने परीक्षार्थियो का गर्मजोशी से स्वागत किया। रहमानी 30 की महत्ता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रमानी 30 की प्रवेश परीक्षाआयोजित होने से इसमें सफल होने वाले छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य बनता है, साथी आने वाले जीवन सुखमय बन जाता है,इसके अलावा बहुत सारी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने का मौका मिलता है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
68

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap