नाजिर को उगाही का पैसा लेना महंगा पड़ा,फरियादी ने रो-रोकर सुनाया सीओ को अपना बयान।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
सदर अंचल कार्यालय बेतिया में अंचलाधिकारी,मोहित राज,अपने जनता दरबार में फरियादियों की बात सुन रहे थे,साथ ही कार्ययालय कार्य,जमीनी विवाद के निपटारा में मशगूल थे,ठीक उसी समय एक फरियादी,रामदेव महतो,अंचलाधिकारी के सामने जोर जोर से रोने लग,और कहने लगा कि नाजिर बाबू ने हमसे ₹20 हजार रुपया जमीन की नापी कराने हेतु घूस के रूप में लिया है,कई महीने बीत जाने के बाद भी मेरी जमीन की नापी नहीं हो सकी है,साथ ही हम कार्यालय में दौड़ लगाते लगाते परेशान हो गए हैं,इस पर अंचलाधिकारी ने नजीर सतेंद्र श्रीवास्तव को डांट पिलाई, और विभागीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी। साथ ही यह भी कहा कि जब ₹10 हजार में नापी का काम अमीन करता है,तो फिर आपने इस फरियादी से ₹20 हजार क्यों ले लिया,और इसके जमीन का नापी भीआज तक अमीन के द्वारा नहीं कराया। इस पर नाजिर ने अंचलाधिकारी के सामने कई बहाना बनाया,तब गुस्सा होकर सीओ ने नाजिर को फरियादी का लिया हुआ उगाही का पैसा लौटाने का आदेश दिया,तब जाकर नाजिर ने उस फरियादी का रकम लौटा दिया।