गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर में लोहड़ी का पर्व बहुत हर्ष उल्लास पूर्वक मनाया गया।
मोहम्मद अहमद खान
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर गोरखपुर में लोहड़ी का पर्व बहुत हर्ष उल्लास पूर्वक मनाया गया शाम के दीवान में कीर्तन अरदास के उपरांत नीचे गुरुद्वारा साहब के प्रांगण में लोहरी सजाई गई के मुख्य ग्रंथी भाई राज सिंह ने देश कौम पंथ की चढ़दी कला की अरदास की आपसी सद्भावना के लिए अरदास की अरदास के उपरांत अग्नि प्रज्वलित की गई बोले सो निहाल के जयकारों से प्रांगण गूंज उठा लोगों ने अग्नि में प्रसाद अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया एक दूसरे को बधाई दी गई और लोहड़ी का पर्व संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने की इसके अतिरिक्त मुख्य रूप से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मैनेजर राजेंद्र सिंह हरप्रीत सिंह पप्पी , दीपक सिंह जगनैन सिंह मनजीत सिंह दविंदर को डॉक्टर अमरप्रीत को सीमा जी सोनी जी शालू जी मनी जी केशव जी पार्वती देवी जसविंदर कौर इत्यादि लोग उपस्थित थे।