बिक्की ठठेरा के हत्यारे को खोराबार पुलिस एसओजी के सहयोग से किया गिरफ्तार।
नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
खोराबार थाना क्षेत्र के डांगीपार ढाला पर 26 अक्टूबर 22 को विक्की ठठेरा पुत्र राजकिशोर ठठेरा निवासी डांगीपार थाना खोराबार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी हत्या में संलिप्त नौ अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका 15000 इनामी फरार अभियुक्त अमरनाथ निषाद को खोराबार पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार अभियुक्तों व अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सदैव मुस्तैद है खोराबार थाना क्षेत्र डागीपार ढाला पर विक्की ठठेरा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें फरार चल रहे 15000 इनामी अभियुक्त अमरनाथ निषाद पुत्र ध्रुपनाथ निषाद निवासी जंगल नकवा बिलहरहुआ थाना श्यामदेउरवा जनपद महाराजगंज हाल मुकाम नकवा भटहट थाना गुलरिया गोरखपुर को खोराबार पुलिस ने एसओजी टीम की सहयोग से देवरिया बाईपास थाना खोराबार से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया जिसमे समलित 9 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है अंतिम बचे को आज गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वालो में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक खोराबार कल्याण सिंह सागर उपनिरीक्षक मनीष यादव एसओजी प्रभारी हेड कां राम इकबाल एसओजी हेड कां अरुण खरवार एसओजी हेड कां इंद्रेश कुमार वर्मा हेड कां दुर्गेश मिश्रा एसओजी हेड कां सुधीर सिंह थाना खोराबार कां मुकेश कुमार यादव थाना खोराबार सम्मिलित रहे।