Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:12 PM

डा० कमलेश यादव ने स्नातक क्षेत्र व प्रियंका यादव ने शिक्षक एम.एल.सी. के लिये नामांकन दाखिल किया।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

स्नातक क्षेत्र से एम.एल.सी. प्रत्याशी डा० कमलेश यादव व  प्रियंका यादव शिक्षक  समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र अपर आयुक्त, कानपुर मण्डल  वेद प्रकाश उपाध याय की उपस्थिति में दाखिल किया। स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी डा० कमलेश यादव ने  कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने जो मुझे प्रत्याशी के रूप में आपके बीच में सेवा / संघर्ष करने का जो अवसर दिया है। मतदाताओं के मतदाताओं का पूर्ण रूप से सम्मान करते हुए उनके हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहूंगा । स्नातक मतदाताओं को 5,000/- रूपया मासिक बेरोजगारी भत्ता दिलाने के लिए संघर्ष करूंगा । उन्होनें सभी स्नातक मतदाताओं से प्रथम वरीयता में मतदान करने की अपील की ।सभा का संचालन करते हुए डा0 महेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि सभी लोगों के प्रयासों से इस बार डा० कमलेश यादव को विजयी बनाने के लिए दिन रात परिश्रम करना है और  राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विश्वासों को कायम रखने के लिए हम सबको संघर्ष करना है ।
नामांकन के दौरान कमलेश यादव के प्रमुख रूप से विधान परिषद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की प्रभारी रुबीना कुरेशी, पूर्व सांसद मा० राजाराम पाल, एम०एल०सी०  लाल बिहारी, समाजवादी शिक्षक सभा राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक पूर्व विधायक भगवती सागर कमलेश दिवाकर, नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, एडवोकेट पंकज गुप्ता गोविंद नगर पूर्व प्रत्याशी सम्राट विकास यादव, उन्नाव जिलाध्यक्ष  धर्मेन्द्र सिंह यादव, रमेश यादव डा० महेन्द्र सिंह यादव, सैयद फजल महमूद,  आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी, सुमन यादव पत्नी प्रभाकर सिंह जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष  सुरेश गुप्ता, राष्ट्रीय जनता दल के नगर अध्यक्ष  प्रदीप यादव, दीपा यादव जिलाध्यक्ष महिला सभा आशा सिंह, लोग मौजूद रहे!

Karunakar Ram Tripathi
67

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap