Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:41 AM

मेगा मेकअप सेमिनार 7 जनवरी को गोरखपुर में। 

मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया  कर रही है आयोजन। 

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।  

मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मेगा मेकअप सेमिनार का आयोजन 7 जनवरी 2023 को ब्लैक हॉर्स बैकवेट हॉल विजय चौक गोरखपुर में आयोजित किया गया है जिसमें देश के विख्यात मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह प्रतिभागी ब्यूटीशियन ट्रेनिंज एवं प्रोफेशनल्स को मेकअप की नई तकनिक के बारे में बतायेंगे। 
कार्यक्रम के आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव अफरोज अहमद ने बताया कि ये सेमिनार सौंदर्य के क्षेत्र में काम करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए वरदान साबित होगा। कार्यक्रम की संयोजक शमां परवीन ने कहा कि सेमिनार में दो ब्राइडल मेकअप इंडियन एवं वेस्टर्न की जानकारी दी जायेगी। सेमिनार की सह संयोजक रेनू विश्वकर्मा और मोनिका प्रजापति ने बताया कि हेयरस्टाइल में वेस्टर्न और ट्रेडिशनल लुक, ओपन हेयरस्टाइल वैरियेशन तकनिक पर विस्तार से जानकारी दी जायेगी। 
सेमिनार के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्य कमलेश शर्मा, रानी, सीमा,क्षमा, आसिया, आशा, परवीन, अंतरा एवं गुल अफसां ब्यूटी पार्लर संचालिकाओ, ट्रेनिज, प्रोफेशनल्स से सम्पर्क कर सेमिनार के लिए जागरूक और आमंत्रित कर रही हैं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
58

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap