सड़क दुर्घटना में घायल हुए वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत।
शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलदारी वार्ड नंबर 35 निवासी,स्वर्गीय शेख डोमा साह के 59 वर्षीय पुत्र,शेख सिराजुल मियां देर शाम सड़क पर टहल रहे थे,तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मारकर गिरा दिया,जिससे सिराजुल मियां गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि सिराजुल सड़क के किनारे टहल रहे थे,तभी एक बाइक सवार मोतिहारी से बेतिया आ रहा था,उसी ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके कारण वह घायल होकर जमीन पर गिर गए, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ।
अस्पताल में कार्यरत नाका थाना प्रभारी श्याम किशोर यादव ने संवाददाता को बताया कि सिराजुल मियां का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, तत्पश्चात उनके फर्द बयान को संबंधित थाने कोअगली कार्यवाही करने हेतु भेज दिया गया है।