शीत लहर में गला कान को गर्म कपड़े से ढके: प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
सर्दी के मौसम में शीतलहर के चलते ही हृदय रोग संबंधित लोगों के लिए आफत बन गई है कानपुर हृदय रोग प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि शीतलहर के चलते अपने को बचाएं गला एवं कान को गर्म कपड़े से ढक के रखें जिससे सर्दी में चल रही शीतलहर चलते सामान्य तापमान में रहे आगे बताया कि हृदय संबंधित बीमारी से होने की वजह सर्दी के कारण हमारे शरीर की नसों में रक्त जमना एवं खून गाढ़ा होने लगता है इन्हीं सब कारणों से हार्ड अटैक होने की संभावनाएं बढ़ जाती समस्या होते ही नजदीकी हॉस्पिटल एवं हृदय रोग अस्पताल में संपर्क करें!