Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:48 AM

जमात ए इस्लामी हिंद बेतिया की ओर से" आदर्श पड़ोसी, आदर्श समाज"अभियान का हुआ आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

"आदर्श पड़ोसी,आदर्श समाज"अभियान के अंतर्गत दस दिवसीय पड़ोसीअधिकार अभियान के अंतर्गत 20 और 21नवंबर 2025 को महिला समूह,जीआईंओ,जमात के सदस्यों नेअलग अलग विभिन्न 75 घरों तक पहुंच कर पड़ोसी का अधिकार से संबंधित कुरान वअहादीस की रोशनी में बाते पेश की।शहर के आस पास के 40 मसाजिद के इमामो से मिल कर अभियान के उद्देश्य, मक़ासिद पर विस्तृत वार्ता हुई,जिसमें 21नंबर से 28 नवंबर के जुमा के बयान में "मिसाली पड़ोसी मिसाली समाज" से संबंधित भाषण व वार्ता करने के लिए आग्रह किया गया।सभी मसजिद के इमामों ने अभियान की प्रशंसा की, समय व समस्या को देखते हुए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिलाया।पड़ोसीअधिकार अभियान केअंतर्गत दूसरा प्रोग्राम मस्जिद आयशा द्वार देवी चौक बेतिया में आयोजित किया गया ।

प्रोग्राम के प्रारंभ में महिला समूह की नाजिमा नादिया रहमान ने प्रस्तुत किया । इसके बाद शफक नाज तनवीर ने सूरह निशा की आयत का दरस विस्तारपूर्वक पेश किया।दरस हदीस, जीआईंओ बेतिया कीअध्यक्ष मलिका परवीन ने बहुत ही शानदार अंदाज में पेश किया। शमा परवीन,अध्यक्ष,जीआई ओ नेअपने अभियान के दौरान पेशआने वाले अनुभव और लोगों के प्रभाव कोअच्छे अंदाज में बयान किया। नादिया रहमान की दुआ पर प्रोग्राम समाप्त हुआ। प्रोग्राम में सम्मिलित होने वालों की संख्या 25 रही।अल्लाह से दुआ है कि इसअभियान के प्रयासों को सफल करें,आगे भी इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने का साहस पैदा करें।

India khabar
11

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap