Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:40 AM

भारत नेपाल सीमा पर एक वनजीव तस्कर को 28 हिरण के सींगों के साथ गिरफ्तार।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

भारत नेपाल सीमा पर वन्य जीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सशस्त्र सीमा बल के 44वीं वाहिनी की डी समवाय मँगुरान्हा चौकी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को 28 हिरण के सींग के साथ गिरफ्तार किया,यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।एसएसबी टीम ने भारत नेपाल सीमा पिलर संख्या 1441 के लगभग 7.1 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र के अंदर नाका लगाया था,इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 26 बड़े और दो छोटे हिरण के सींग बरामद के साथ एक मोबाइल फोन भी जप्त किया गया।गिरफ्तार तस्कर की पहचान,सहोदरा थाना क्षेत्र के निवासी बताया गया है। जब तुम मोबाइल से नेटवर्क और संपर्क सूत्र की जांच की जाएगी। पूछताछ में आरोपी अशोक निषाद ने संवाददाता को बताया कि यह इन हिरण के सिंह को ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था इसके लिए वह नेपाल और अन्य राज्यों में सक्रिय तस्कर गुरुओं के संपर्क में था हिरण के सिंगन की अवैध खरीद बिक्री बिजी बाजार में काफी ऊंचे दामों पर होती है या उनका उपयोग सजावट ताबीज निर्माण और पारंपरिक औषधीय में किया जाता है। आरोपी के साथ आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया है। 

रेंजर सुनील कुमार पाठक ने संवाददाता को बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और उसे न्याय के रियासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है उन्हें यह भी बताएं कि सीमावर्ती क्षेत्रों में वन जीव तस्करी को रोकथाम के लिए निगरानी और सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
21

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap