Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:43 AM

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का हुआ आयोजन

करुणाकर राम त्रिपाठी

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों की समस्याओं को बारी-बारी सुनने के पश्चात संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के हर संभव मदद करे। जिलाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान दिवस प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि किसान दिवस पर किसानों के समस्याओं पर विचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि खरीफ में खाद को लेकर कुछ दिक्कतें आयी और खाद वितरण को सुचारू रूप से करने के दृष्टिगत 415 दुकानों पर छापे मारे गए जिसमें 09 दुकानों का लाइसेंस रद्द किया गया और 40 से अधिक दुकानों को निलंबित किया गया है तथा एफआईआर भी दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि रबी की फसल हेतु खाद को लेकर नई व्यवस्था किया जा रहा है जिसमें रकबे के अनुसार किसानों को टोकन दे दिया जाएगा और किसान किसी भी साधन समिति या दुकानों से उचित रेट पर खाद ले सकते है। उन्होंने कहा कि रबी की फसल में मोटे अनाज जौ, चना, मक्का का उत्पादन कर सकते है जिसमें जौ की महत्ता अधिक है जो खाने से लेकर पूजा हवन के कार्य में प्रयोग किया जाता है। मोटे अनाज में पौष्टिकता ज्यादा मिलता जिससे रोग निरोधक भी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसान पराली किसी हाल में नहीं जलाएं। साथ ही यह भी बताया कि सेटेलाइट से ही क्षेत्र और खतौनी नम्बर से पराली जलाने की सूचना मिलती है जिस कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। पराली जलाने के बजाय इक्कठा कर अन्य कार्यों में प्रयोग किया जाय । उन्होंने कहा कि पहले समय में पराली की ढेर को देखकर बडे किसान की पहचान होती थी। उन्होंने कहा कि फसल की कटाई में हार्वेस्टर मशीन के साथ पराली प्रबंधन मशीन अवश्य होना चाहिए अन्यथा हार्वेस्टर मशीन के मालिकों के ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा किसानों को आश्वस्त किया गया है कि जो भी सीमावर्ती क्षेत्रों में पगडंडी के माध्यम से खाद की कालाबाजारी होती है उसपर हमारे पुलिस के जवान और एसएसबी द्वारा हरसंभव रोक लगाया जाएगा और आप किसानों से अपेक्षा है कि तस्करी संबंधी सूचना संज्ञान में आने पर मेरे cug number पर सूचना तुरन्त दे। उन्होंने भी किसानों से पराली न जलाने की अपील की अन्य किसानों को भी पराली न जलाने हेतु को जागरूक करें।

किसान दिवस पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा खाद की उपलब्धता की जानकारी देते हुए बताया कि डी ए पी, यूरिया की कोई कमी नहीं है,ए आर कापरेटिव ने बताया कि सभी सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है तथा अधिक समितियों पर खाद उपलब्ध भी है।जिला उद्यान अधिकारी ने विभागीय योजनाओं के विषय में जागरूक किया।

इस अवसर पर प्रगतिशील किसान जहीर खान, सुरेन्द्र पटेल, वीरेंद्र चौरसिया, हरिशंकर यादव, राजीव दुबे सहित अन्य किसानों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर डीडीओ बी एन कनौजिया, डीडी एजी संजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
24

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap