Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:46 AM

कांग्रेस पार्टी के नेता के चचेरे भाई का शव खेत के पानी में उपलाता हुआ मिला,सनसनी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

चनपटिया थाना क्षेत्र के गीत पंचायत अंतर्गत लोहियारिया पेट्रोल पंप के पीछे कोठीसरेह में खेत में लगे करीब 3 फीट पानी में सुबह बरोहीया वार्ड संख्या 9 निवासी,स्वर्गीय पंचदेव दुबे के पुत्र,अजय दुबे, उम्र 35 वर्ष का शव उपलाता हुआ मिला।मृतक देर शाम से ही लापता बताया गया था। पुलिस में अशोक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया सदर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।शव को देखते ही पूरे ग्रामीणक्षेत्र एवं परिजनों में कोहराम मच गया,साथ ही पूरे ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई,शव को देखने के लिएअपार भीड़ जमा हो गई।मृतक के चचेरे भाई कांग्रेस नेता,विकास दुबे ने संवाददाता को बताया कि

मृतक को शाम से ही सामान बेचने के लिए गया था रात को घर वापस नहीं लौट सका परिजनों में खोजबीन शुरू की तो घर से 100 से 150 मीटर की किलोमीटर दूरी पर सरेह के खेत में लगे पानी में इसका शव अपलता हुआ मिला। पुलिस को सूचना मिलते ही

थाना अध्यक्ष को प्रभाकर पाठक ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने संवाददाता को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्टऔर एफएसएल टीम की जांच रिपोर्ट से मृतक के मौत का सही पता चल सकेगा,वैसे देखा जाए तो पानी में डूबने से ही इसकी मौत की संभावना बन रही है। घटनास्थल पर विधायक उमाकांत सिंह पहुंचकर,परियजन को संतावना दी है।

Karunakar Ram Tripathi
25

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap