जयंती पर याद किए गए लोकनायक जयप्रकाश नारायण
मौजूदाकiल मे संपूर्ण भ्रांति में बदल गया है संपूर्ण क्रांति आंदोलन :मुंद्रिका सिंह नायक
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गयाlलोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123 जयंती समारोह जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय जनता उच्च विद्यालय कुर्मामा के प्रांगण में आयोजित किया गयाl समारोह का शुभारंभ जेपी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई lइस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए जेपी सेनानी के प्रांतीय महामंत्री अघोरी निरंजन ने कहा कि जेपी जन्मजात क्रांतिदू थे व अपने जीवनकाल में देशव्यापी आंदोलन खड़ा करके आयरन लेडी के नाम से मशहूर कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सत्ता से बेदखल कर दिया थाl व सुबe में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जोरदार आंदोलन खड़ा किया जिसका परिणाम आपातकाल के रूप में सामने आयाl उन्होंने कहा कि जेपी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैl उन्होंने एक सवाल के जवाब ने कहा कि देश के लिए विडंबना है कि आज उनके अनुयाई सत्ता में बैठे हैं, लेकिन जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका हैlवही जेपी सेनानी के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रो मुद्रिका सिंह नायक ने स्वीकार किया कि वर्तमान में जेपी का संपूर्ण क्रांति संपूर्ण भ्रांति के अनुरूप हो गया हैl आज जेपी के विचारों व अवधारणाओं को जमीन पर उतरने की जरूरत हैl यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी lउन्होंने इस बात पर गहरी चिंता जताई कि इस बार जपी की जयंती समारोह चुनाव आयोग द्वारा घोषित आचार संहिता के माथे चढ़ गया हैl लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने कहा कि व विचारों के संगम का प्रतीक थे lइस अवसर पर मौजूद लोगों में पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद मेहता, राजकुमार यादव ,गुलाबचंद यादव, श्याम बिहारी प्रसाद, परमेश्वर यादव, राम लखन भगत, किसान रतन रामसेवक प्रसाद, हम नेता रामविलास शर्मा , समेत अन्य लोग मौजूद थेl कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश सिंह एवं संचालन समाज सेवी हरेंद्र सिंह भोक्ता ने कीl