Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:45 AM

कांशीराम की १९वें परिनिर्वाण दिवस श्रद्धांजलि का आयोजन

हफीज़ अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश

आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष,भीम आर्मी संस्थापक व लोकप्रिय नगीना लोकसभा सांसद एड. चन्द्रशेखर आज़ाद के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.)सुनील चित्तौड़ के आदेशानुसार आज बहुजन समाज के नायक मान्यवर साहब कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर कानपुर में विशाल श्रद्धांजलि सभा व संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया, कार्यक्रम पी. एस. पैलेस, जरौली, मे संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम गोपाल (प्रदेश संगठन मंत्री व मुख्य कानपुर मंडल प्रभारी व विशिष्ठ अतिथि कौशल वाल्मीकि प्रदेश उपाध्यक्ष व कानपुर मंडल प्रभारी भीम आर्मी के साथ तुलसीराम प्रदेश सचिव,मो. जावेद वारसी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व मंडल प्रभारी भाईचारा कमेटी, गंगाराम पाल कानपुर मंडल संयोजक – भाईचारा कमेटी मूलचंद्र जिला संरक्षक भीम आर्मी आदि अतिथियों एवं वक्ताओं ने मान्यवर द्वारा समाज के उत्थान हेतु किए गए आजीवन संघर्षों को याद किया, कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी ने समाज के वंचित, शोषित एवं पिछड़े वर्गों को एकजुट कर सामाजिक-राजनीतिक चेतना जगाने का ऐतिहासिक कार्य किया ।मुख्य अतिथि के द्वारा सभा में उपस्तिथि 1000 से भी ज्यादा लोगो ने चन्द्रशेखर आज़ाद के नेत्रित्व में निम्नलिखित समस्याओं को दूर करने हेतु संकल्प लिया हमें उच्च स्तर की शिक्षा मिलनी चाहिए सरकार के सभी विभागों में आबादी के अनुसार हिस्सेदारी (आरक्षण) मिलना चाहिए।निजीकरण किए गए विभागों में हिस्सेदारी (आरक्षण) व्यवस्था तत्काल लागू होनी चाहिए ।बढ़ते हुए अन्याय अत्याचार को बंद करना चाहिए ।हमारे महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं धार्मिक स्थलों को तोड़ना तत्काल बंद करना चाहिए ।

कार्यक्रम में लोगों ने मान्यवर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद जी के कारवा को आगे बढाने और मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया ।कार्यक्रम सिद्धार्थ शर्मा विश्वकर्मा कानपुर महानगर अध्यक्ष जी देख-रेख में आदर्श यादव मंडल महासचिव- भीम आर्मी), मुकेश धारिया महानगर प्रभारी अर्पित आज़ाद जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण, ओ.पी. गौतम जिला संयोजक भीम आर्मी, राम गोपाल गौड़ पूर्व जिला संयोजक भीम आर्मी, वीरेन्द्र वल्मिली, श्याम कठेरिया,सोनू वाल्मीकि श्यामू कोरी संदीप बबली गौतम सर्वेश जाटव युवराज क्रांतिवीर मयंक राज रामू पासवान आदि पधिकारियों कार्यकर्ताओं व समर्थकों के सहयोग से सपन्न हुआ ।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap