जयंती पर याद किए गए आचार्य संत विनोबा भावे
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया।भूदान आंदोलन के प्रणेता रहे संत विनोबा भावे की 130वीं जयंती के अवसर पर अनुयायियों ने श्रद्धापूर्वक याद किया। जिले के बाराचट्टी प्रखंड स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार के तत्वाधान में जाने-माने समाजसेवी बाल गोविंद प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने आचार्य विनोबा भावे के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वे भूदान यज्ञ आंदोलन में अहम् भूमिका निभाई जिसे समाज में भूमि से वंचित भूमिहीनों को बड़े पैमाने पर भूमि मुहैया की गई। विचार व्यक्त करने वालों में मजदूर किसान आंदोलन के नेता कौशल गणेश आजाद, कारूजी, हरेंद्र सिंह भोक्ता, दशरथ दास, कैलाश भारती, बालेश्वर मांझी, बृज रविदास आदि प्रमुख थे ।वहीं खादी भंडार के व्यवस्थापक अशोक मेहता ने बताया कि विनोबा भावे की जयंती के अवसर पर 11 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक खादी वस्त्रों की खरीद पर 25 फ़ीसदी की छूट की घोषणा की गई है। खादी प्रेमियों से छूट का लाभ उठाने की अपील की है ।समारोह का संचालन समाजसेवी परमेश्वर प्रसाद ने की।