Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:54 AM

हम समाजवादी पार्टी के लोग अस्पताल की मांग उठाते रहे हैं: अर्पित त्रिवेदी

हफीज़ अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश

नौबस्ता 100 बेड हॉस्पिटल के उद्घाटन में देरी से नाराज समाजवादी युवजन सभा अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने हॉस्पिटल के गेट के बाहर ही अपने साथियों के साथ धरना दिया।जिसके बाद राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर नौबस्ता राजीव सिंह को दिया।अर्पित त्रिवेदी ने बताया की नौबस्ता मौरंग मंडी में 100 बेड हॉस्पिटल कई वर्षों से लोकार्पण हेतु बनकर खड़ा है,जिसका रंग तक उतरने लगा है और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के कानपुर आने पर हर बार जनता इंतजार करती है कि शायद इस बार लोकार्पण हो ही जाएगा,लेकिन कार्य न पूरा हो पाने का बहाना बनाकर हॉस्पिटल का लोकार्पण नहीं किया जा रहा है,जिसकी प्रमुख वजह भाजपा के नेताओं की आपसी कलह है जो इस अस्पताल का उद्घाटन का व्यक्तिगत श्रेय लेना चाहते हैं,जिसका दुष्परिणाम जनता भुगत रही है।इस अस्पताल के उद्घाटन से केवल 1 रुपये के पर्चे पर बांदा,हमीरपुर,घाटमपुर,औरैया जैसे कई जिले के लोगों को लाभ मिलेगा।कई बार दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति हैलट, उर्सला तक जाते-जाते जाम के कारण दम तोड़ देते है या प्राइवेट अस्पतालों की जबरन वसूली के चक्कर में पड़कर कर्ज में दबकर आत्महत्या कर लेता है।यह हॉस्पिटल जनता के लिए संजीवनी का काम करेगा इससे पूर्व में भी अपने खून से लिखा हुआ पत्र मुख्यमंत्री को ज्ञापन के लिए भेजा था।हम समाजवादी लोग लगातार इस अस्पताल की मांग उठाते रहे हैं।अजय श्रीवास्तव,केशव यादव,अनुराग पांडेय,के.के.मिश्रा,मो. क़ासिद,विनोद यादव,आलेख सिंह,शिव कुमार,मोनू विश्वकर्मा,रोहित राजपूत,हर्षित तिवारी, लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव निकेश चौधरी,अभिषेक रावत,मुकेश गुप्ता,शनि सागर,सत्यम ठाकुर, कृपा शंकर यादव सुनील पांडेय,सत्यम त्रिवेदी,प्रवीण पांडेय,अंकुर उत्तम,सुकान्त शर्मा,नीरज गुप्ता,आदर्श यादव,आदर्श राठौर,दिव्यांश शर्मा,जय कुमार,हर्ष मिश्रा,सिद्धार्थ यादव,अमन दुबे,गोलू दुबे, हिमांशु कश्यप,आशू आदि रहे।

Karunakar Ram Tripathi
65

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap