Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:59 AM

बलिया में बाढ़ का कहर जारी,नही झेल सका लहरों का दबाव चांद दियर एन एच 31 बांध टूटा मचा तबाही प्रशासन अलर्ट।

रिपोर्ट धनंजय शर्मा 

बलिया । समाजवादी पार्टी ने एन एच 31 टूटने पर सरकार पर निशाना साधा हैं इस सम्बंध में उ0प्र0 सदन के पूर्व नेताप्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने चांददियर (मांझी) में बाढ़ की विभीषिका में एन एच - 31 बांध टूटने और उ0प्र0 और बिहार के यातयात संपर्क पूरी तरह से अवरुद्ध होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैंने बहुत पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री और बाढ़ खण्ड व सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को जनपद के भौगोलिक स्थिति और प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों के संदर्भ में अवगत कराया था, परन्तु समय रहते शासन- प्रशासन के द्वारा कोई उपाय नही किया गया । मशलन जनपद के अनेक हिस्सों में बाढ़ की विभीषिका में आमजन कराह रहें है और सरकार द्वारा मद्दत तो दूर उनकी आँशु पोछने वाला भी कोई नही पहुँच पा रहा है। इस संबंध पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"ने भी अपने प्रतिक्रिया में कहा कि बाढ़ विभाग नदियों के जलस्तर बढ़ने पर जगता हैं अगर बाढ़ आने से पहले बाढ़ से बचाव हेतु उपाय किया जाता तो यह स्थिति नही आती जबकि समाजवादी पार्टी समय समय पर विभाग को सजग करने हेतु इस ओर ध्यान आकृष्ट कराती रही हैं। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया 13 सितम्बर को धरना सभा के माध्यम से को पत्रक दिया गया था उसमे भी जनपद के बाढ़ की समस्या को प्रमुखता से रखा गया था।

Karunakar Ram Tripathi
126

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap