प्रधानमंत्री किसान योजना के नाम पर 98,656 रुपया उड़ाए
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
साइबर अपराधियों ने जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक,प्रेम कुमार पाठक के खाता से साइबर अपराधियों ने 98 हजार 656 रुपया उड़ा लिए।
उनके खाते से यह राशि डेढ़ घंटे में 22 बार में की गई है। यह घटना 20 जून की बताई गई है।प्रभारी प्रधानअध्यापक ने उसी दिन राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल के साइबर थाना बेतिया में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रधानाध्यापक ने संवाददाता को बताया कि वह विद्यालय में थे,तभी मेरे मोबाइल पर प्रधानमंत्री किसान योजना का एक लिंकआया,जिसे खोल तो तुरंत इंस्टॉल हो गया,उस पर खाता नंबर,आधार कार्ड,नाम आदि विवरणी की मांग की गई थी,जिसे नहीं दिया,इसके बादअपराहन 2:00 बजे कॉल आया कि आपके एयरटेल फोन पे खाता का केवाईसी करनाअनिवार्य है,इतना में ही मेरे मोबाइल पर कॉलआना बंद हो गया,मेरे सहकर्मी ने बताया कि आपके मोबाइल नंबर से कोई व्यक्ति बात कर रहा है,इसके बाद उन्होंने अपना मोबाइल चेक किया तो उस पर बहुत से रुपए निकासी केओटीपीआए थे, 22 बार में 98 हजार 656 रुपया खाते से निकल गई थी, प्रभारी प्रधानअध्यापक ने कहा कि साइबर थाने में शिकायत रजिस्टर्ड होने पर मैसेज आने की बात बताई गई थी,लेकिनअभी तक कोई कार्रवाई का संदेश से नहीं मिल सका है।