देव्यांश ने बढ़ाया बलिया का मान, जेईई मेंस एग्जाम 2025 की परीक्षा में 91.90% अंक प्राप्त कर हासिल की ऑल इंडिया 83848 रैंक
धनंजय शर्मा
बेल्थरा रोड, बलिया । शिक्षा के क्षेत्र में बेल्थरा रोड नगर के एक होनहार छात्र ने बलिया जिले का नाम रौशन किया है। देव्यांश वर्मा पुत्र इंजी. सत्येंद्र कुमार वर्मा ने जेईई मेंस एग्जाम 2025 की परीक्षा में 91.90% अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया 83848 रैंक प्राप्त कर एक बड़ी सफलता अर्जित की है। इस उपलब्धि से घर-परिवार, क्षेत्र और स्कूल में हर्ष का माहौल है।
गौरतलब है कि बेल्थरा रोड नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई व समाजसेवी मोहन वर्मा के पौत्र देव्यांश वर्मा की इस उपलब्धि से श्री वर्मा के परिवार और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।
देव्यांश शुरू से पढ़ाई में तेज़ रहा है उसने कठिन मेहनत, अनुशासन और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय दादा, माता-पिता, शिक्षकों और पूरे परिवार को दिया है।
इस उपलब्धि पर देव्यांश के दादा (बाबा) मोहन वर्मा ने कहा कि “ईशान ने हमारे पूरे परिवार सहित बेल्थरा रोड नगर का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उसकी मेहनत और समर्पण से ही गौरवान्वित होने का क्षण मिला है।" उसने गाजियाबाद के वैशाली में रहकर पढ़ाई करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
इंडिया खबर परिवार की तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।